यूपी के कुशीनगर जिले के दुदही इलाक़े में आज सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हो गया।
डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों को स्कूल ले जा रही टाटा मैजिक गाड़ी मानवरहित क्रासिंग पर ट्रेन से टकरा गई जिसमें तक़रीबन एक दर्जन बच्चों की मौक़े पर मौत की खबर है।
सुबह सुबह इस खबर ने झकझोर कर रख दिया है उस माँ बाप के बारे में सोच रहा हूँ जिन्होंने आज सुबह अपने कलेजे के टुकड़े को नींद से जगा नहलाया होगा फिर अपने हाथो से तैयार कर नाश्ता करा स्कूल के लिए भेजा होगा।
इस दौरान बच्चे ने कई बार स्कूल न जाने की ज़िद की होगी।
माँ अब ताउम्र ख़ुद को कोसेगी की काश आज वो अपने बच्चे की बात मान जाती।
काश कि वो बस टक्कर से पहले खराब हो जाती
काश मानव रहित क्रासिंग पर कोई बैरियर होता।
कई काश की कल्पना कर रहा हूँ।
क्या बीत रही होगी उस परिवार पर
कैसे माँ अपने दिल को समझाएगी
समझ से परे है।
ईश्वर ऐसा दिन कभी किसी और को न दिखाए।
अंत में यही कह सकता हूँ कि ईश्वर उन तमाम बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करे।
अब जरुरत ऐसे छोटी छोटी गाड़ियों में दर्जनो बच्चों को ठूँस कर स्कूल ले जाने वाले गाड़ी मालिक और स्कूल
इन्हें परमिशन देने वाले आरटीओ
जिले के डीएम और कप्तान सहित सभी लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की है।
यूपी के कुशीनगर जिले के दुदही इलाक़े में आज सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हो गया।
