बहराइच । किसान पीजी कालेज में रोजगार परक पाठ्यक्रम की कक्षाओं का संचालन गुरुवार से होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रवेश की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
मानव संसाधान मंत्रालय ने यूजीसी द्वारा करीब दो माह पूर्व अवध विश्वविद्यालय के तहत आने वाले किसान पीजी कालेज को चयनित कर कालेज में रोजगार परक पाठयक्रम के दो विषयों में कक्षा संचालन की संस्तुति दी थी। यूजीसी की संस्तुति के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को स्वायल एंड वाटर कंजरवेशन व टूरिज्म विषयों में कक्षा संचालित करने की अनुमति प्रदान की थी।
कालेज के प्राचार्य मेजर एसपी सिंह ने बताया कि मंडल में अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध किसान पीजी कालेज एकमात्र महाविद्यालय ऐसा है जो चयनित हुआ है। दोनों विषयों में तीन वर्ष का सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रम है। 50-50 सीटें निर्धारित है। प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्राचार्य ने बताया कि स्वायल एंड वाटर कंजरवेशन की कक्षाओं का संचालन 11 अक्टूबर से शुरू कर दिया जायेगा। जबकि टूरिज्म विषय की कक्षाओं का संचालन अक्तूबर माह के अंत से होगा।