उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यूपी पुलिस के जवान पर एक लड़की के अपहरण का आरोप लगा है जहां केस की पैरोकारी के दौरान एक खूबसूरत लड़की को पुलिस से मिलना भारी पड़ा, लड़की के घर वालो का आरोप है कि पुलिस वाले ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर उसे गायब कर दिया।
लड़की की माँ का आरोप है कि उसने 4 दिन पहले उसकी बेटी का अपहरण कर लिया।
यूपी पुलिस के जवान पर एक लड़की के अपहरण का आरोप लगा ह कांस्टेबल पंकज यादव नाम का यह सिपाही पहले गाजियाबाद के साहिबाबाद में तैनात था उसी दौरान एक केस की पैरोकारी के दौरान लड़की को इसने अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और फिर आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली जबकि पंकज यादव पहले से शादीशुदा है साहिबाबाद थाने में लड़की की मां ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि उसने 4 दिन पहले उसकी बेटी का अपहरण कर लिया और उसे नहीं पता कि वह उसकी बेटी को कहां ले गया क्योंकि पंकज यादव नाम का सिपाही पहले से शादीशुदा है और अपने बच्चों के साथ में थाना साहिबाबाद के सरकारी क्वार्टर में रहता है और वर्तमान में यूपी के सिकंदराऊ थाने में तैनात है जहां से पंकज यादव की पत्नी भी गायब है वही पंकज भी गायब है ऐसे में पीड़ित लड़की की मां ने साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने आशंका जाहिर की है कि उनकी लड़की को मारा भी जा सकता है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और खोजबीन कर रही है
हालांकि पुलिस इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और कोई भी पुलिस के आला अधिकारी अपना मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है।