काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

लखनऊ। “काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है” भजन जब श्याम सखी साक्षी और गौरी के मुख मंडल से निकला तो सारा माहौल भक्तिमय होकर झूम उठा। मौक़ा था राजधानी के अर्जुनगंज में श्री श्याम मण्डल द्वारा आयोजित श्री खाटू श्याम प्रभु की भजन संध्या और श्रृंगार उत्सव का। जहां श्याम भक्तों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान गायिका ज्योति ठाकुर ने “चस्का श्याम की यारी का” भजन से भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया तो जवाब में आगरा की गायिका गौरी और साक्षी ने भी ‘हाथों में लेकर निशान चले रे” भजन से समाँ बांधा। साथ ही गायक रामप्रताप लक्खा ने भी शानदार प्रस्तुतियाँ दी।
कार्यक्रम आयोजक दयाशंकर खण्डेलवाल और नरेंद्र खण्डेलवाल के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे खाटू श्याम की निशान शोभायात्रा शुरू की गई। जो क्षेत्र के सरसवां, कुल्ली खेड़ा चढ़ाई का पुरवा समेत आधा दर्जन गांवों से होते हुए अर्जुन एन्क्लेव स्थित मन्दिर पर पहुंची। वहीं शाम को शुरू हुए भजन रस वर्षा कार्यक्रम में भजनों और झांकियों के माध्यम से भगवान कि स्तुति की गई। कार्यक्रम में ‘तेरी मेरी कट्टी हो जाएगी’ गाने पर सभी ने जमकर नृत्य किया। वहीं रंजीत तूफानी ग्रुप कि ओर से पानी के फव्वारों में बनाई गई श्री राधा कृष्ण की झांकी ने सभी की दिल जीत लिया। इस मौके पर वीरेन्द्र यादव, शिवकुमार, सुनील अग्रवाल व दिनेश समेत सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.