यूपी डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्या की चौपाल के बाद दलित महिला के घर भोजन

कानपुर ,उत्तर प्रदेश के डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्या आज स्थानीय विधायकों के साथ कानपुर के घाटमपुर तहसील के छाजा गाँव पहुचे इस गाँव मे उन्होंने ग्रामीणों के साथ चौपाल लगा ग्रामीणों से उनकी शिकायत सुनी , शिकायत सुन अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए शिकायतों का निस्तारण करने को कहा ।
चौपाल के बाद तय शेड्यूल अनुसार छाजा गाँव की दलित महिला छुन्नी देवी के घर पहुचे ,घर पर डिप्टी सी एम के लिए दाल, रोटी , खीर करेला, ग्रीन सलाद तैयार किया किया गया था डिप्टी सी एम केशव मौर्या के साथ पहुचे अकबरपुर लोक सभा से बीजेपी सांसद देवेन्द्र सिंह सहित अन्य बीजेपी विधायकों ने दलित महिला के घर भोजन किया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.