सीएम बनते ही कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी का किया ऐलान

मध्यप्रदेश । मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के तत्काल बाद कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के किसानों के कर्ज माफी की घोषणा कर दी। इस संबंध में सरकार द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।दरअसल शपथ समारोह के बाद वल्लभ भवन पहुंचे कमलनाथ ने बतौर मुख्यमंत्री अपने पहले आदेश में किसानों की कर्ज माफी की फाइनल पर दस्तखत किए। वहीं सूबे में पंद्रह साल बाद सत्ता में वापस आ रही कांग्रेस के लिए इस बार चुनाव में कर्ज माफी का वादा ट्रंप कार्ड माना गया है।

कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किसानों के कर्ज माफी का वादा किया था, वहीं चुनावी कैंपेन में राहुल गांधी ने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता बनते ही दस दिन के अंदर कर्ज माफी की घोषणा की जाएगी। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही दो घंटे के अंदर कर्जमाफी का ऐलान कर दिया।

गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री कमलनाथ की इस घोषणा से करीब 33 लाख किसानों को फायदा होगा, जबकि सरकार पर बीस हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.