लखनऊ के एसएसपी बने कलानिधि नैथानी, लखनऊ यूनिवर्सिटी मामले को लेकर आईपीएस दीपक कुमार पर गिरी गाज

लखनऊ – राजधानी में लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रॉक्टर और शिक्षकों से मारपीट के मामले में शनिवार को सीएम योगी के निर्देश के बाद लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार को हटा दिया गया है। उनकी जगह बरेली के एसएसपी कलानिधि नैथानी को लखनऊ का नया एसएसपी बनाया गया है। कलानिधि नैथानी 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले इनकी तैनाती बरेली कप्तान के रूप में थी। वहीं लखनऊ के एसएसपी रहे दीपक कुमार का तबादला पीएसी गाजियाबाद कर दिया गया।

लखनऊ यूनिवर्सिटी मामले में हुई मारपीट को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने स्वत: संज्ञान लेते हुए डीजीपी ओ.पी.सिंह और एसएसपी दीपक कुमार को तलब किया था, बीते शुक्रवार को डीजीपी ओ.पी.सिंह जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस राजेश सिंह चौहान की कोर्ट में पेश हुए थे। उनके साथ हटाए गए सीओ महानगर अनुराग सिंह और एसपी नार्थ अनुराज वत्स भी हाईकोर्ट पहुंचे थे। हाईकोर्ट ने एसएसपी दीपक कुमार को कड़ी फटकार लगाई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज एसएसपी दीपक कुमार पर गाज गिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.