राजधानी लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र के सिपाही विवेक कुमार का क्षेत्र में वर्चस्व कायम रातो दिन चलवा रहे हैं अवैध मिट्टी खनन ग्रामीणों ने बताया कि विवेक सिपाही की सह पर ट्रैक्टर गालियों से होता है अवैध मिट्टी खनन।
खनन माफिया खुलेआम कर रहे हैं अवैध मिट्टी खनन पुलिस से शिकायत करने पर रौब जमाते हुए अपना मुंह बंद रखने को कहते हैं थाना इंस्पेक्टर संजय पांडे के चाहते हैं सिपाही विवेक कुमार देखना अब यह दिलचस्प होगा कि क्या होती है इन पर कारवाई या ऐसे ही अपने क्षेत्र में वर्चस्व रखेंगे कायम और करवाते रहेंगे अवैध मिट्टी खनन।
काकोरी थाना क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत में चल रहा अवैध खनन
