काकोरी में युवक की हत्या कर, लाश खेत में फेककर हत्यारे फरार।
लखनऊ में अपराध दिन पर दिन बढते चले जा रहे हैं। अपराधी अब बेखौफ नजर आ रहे हैं।बढती आपराधिक गतिविधियों पर स्थानीय पुलिस क्राईम कंट्रोल में नाकाम साबित हो रही है।
हत्या से जुडा एक मामला लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र आया है ।जहाँ भंडारे में प्रसाद लेने गये 22,वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली।परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की ।
मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान ,शरीर के अधिकांश हिस्से में अकड़न।
सुधीर का शव रामपाल के खेत में मिला।पिता की मौत हो चुकी है ,परिवार में मृतक की छोटी बहन व मां शेष है।फिलहाल सुधीर अविवाहित था।घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं ।
काकोरी में युवक की हत्या कर लाश खेत में फेककर हत्यारे फरार
