जौनपुर। ,
जौनपुर महोत्सव का आज से होगा आगाज भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन की प्रस्तुति बिखेरेगा शाही किला में जलवा।
सांस्कृतिक एवं विकास समिति के अयोजन में तीन दिन चलने वाले कार्यक्रम का शाही किले में रीता बहुगुणा जोशी कैविनेट मंत्री आज सायं 6 बजे करेंगी उद्घाटन तीन दिन के कार्यक्रम में गणेश बन्दना शिव तांडव नृत्य से लेकर फ़िल्म सुपर स्टार रवि किशन एंड ग्रुप के साथ साथ राजस्थानी लोकनृत्य गीत व कवि सम्मेलन ,कलाकार अलग अलग तारीखों में भिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू किले में