इसरो आज लांच करेगा Gsat-7A

हैदराबाद–आज शाम को इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी इसरो जीसैट-7ए कम्‍यूनिकेशन सैटेलाइट को लॉन्‍च करेगार। इस सैटेलाइट को जीएसएलवी-एफ11 (जीएसएलवी एके II) रॉकेट से लॉन्‍च किया जाएगा।

यह सैटेलाइट एक बार कक्षा में पहुंचने के बाद इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) की बड़ी मदद कर सकेगा। इस सैटेलाइट से आईएएफ को काफी मदद मिल सकेगी। अलग-अलग रडार स्‍टेशंस, एयरबेस और अवॉक्‍स एयरक्राफ्ट को आपस में जोड़ा जा सकेगा। इसकी वजह से वायुसेना की नेटवर्क आधारित युद्ध की क्षमता में इजाफा हो सकेगा। साथ ही साथ दुनियाभर में ऑपरेशंस में भी सहायता मिल सकेगी।

जीसैट-7ए न सिर्फ सभी एयरबेसेज को आपस में जोड़ेगा बल्कि आईएएफ के ड्रोन ऑपरेशंस में भी इजाफा करेगा। यह सैटेलाइट आईएएफ के कंट्रोल स्‍टेशनों और ड्रोन के सैटेलाइट कंट्रोल सिस्‍टम को अपग्रेड कर सकेगा। इसकी वजह से रेंज में तो इजाफा होगा ही साथ ही साथ यूएवी की क्षमता भी बढ़ सकेगी। सैटेलाइट ऐसे समय में लॉन्‍च हो रहा है जब भारत, अमेरिका से सी गार्डियन ड्रोन की खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है। यह ड्रोन ऊंचाई वाली जगह पर काम करने वाला और उच्‍च क्षमता वाले सैटेलाइट से कंट्रोल होने वाला ड्रोन है। गार्डियन ड्रोन दुश्‍मन के लक्ष्‍य पर लंबी दूरी से आसानी से निशाना लगा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.