देहरादून में 115 साल पुराना पुल गिरा, दो की मौत

देहरादून–उत्तराखंड के देहरादून में शुक्रवार तड़के एक लोहे का पुल ढह जाने से उससे गुजर रहा एक डंपर और एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।

दरअसल बीरपुर क्षेत्र में तमसा नदी पर 115 साल पुराना ब्रिटिश कालीन लोहे का पुल बना था। शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे पुल ढह जाने से उस पर होकर गुजर रहा एक डंपर और एक मोटरसाइकिल लगभग सौ फीट नीचे आ गिरे। पुलिस ने स्थानीय लोगों और सेना के जवानों की मदद से गहरी खाई में गिरे तीन लोगों को निकाला गया।

दुर्घटना में दो अन्य व्यक्ति घायल भी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है कि 115 साल से भी ज्यादा पुराना यह पुल बुरी तरह से जर्जर हो गया था और इसकी जगह पर नया पुल बनाया जाना प्रस्तावित था लेकिन इससे पहले ही यह दुर्घटना हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.