IIT कानपुर का पूर्व छात्र ने बनाया ऐसा App जिससे स्टूडेंट्ड की समस्या होगी हल

IIT कानपुर के पूर्व छात्र पंकज अग्रवाल का नाम भी इस बार फॉर्चून 40 इंडिया 40 की लिस्ट में शामिल है। पंकज ने स्कूली स्टूडेंट्स की समस्याओं को चुटकियों में हल करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर आधारित मोबाइल ऐप तैयार किया है।

पंकज की इस उपलब्धि पर IIT के डायरेक्टर प्रो. अभय करंदीकर ने बधाई दी है। IIT कानपुर के पूर्व छात्र रहे पंकज अग्रवाल टैगहाइव के फाउंटर व सीईओ है। उनकी कंपनी शिक्षा व तकनीकी के क्षेत्र में कार्य करती है। 2017 में बनी इस कंपनी का हेडक्वार्टर साउथ कोरिया में है।

4800 बच्चों की समस्याओं का हल कर दिया
पंकज अग्रवाल की कंपनी टैगहाइव ने क्लास साथी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप विकसित किया है। इस ऐप ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 4800 बच्चों की अलग-अलग समस्याओं को कुछ सेकेंड्स में हल कर दिया था। यह ऐप इंडिया में वर्ष 2019 में आया है। इसका मध्य प्रदेश के दो जिलों के सरकारी स्कूलों के साथ सफल परीक्षण भी किया गया। मध्य प्रदेश सरकार जल्द इसके साथ समझौता कर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट बनाने की ओर अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.