आग का कहर जारी सैकड़ो किसानों की पक्की खड़ी गेँहू की फसल जलकर खाक

उत्तर प्रदेश में आग का कहर जारी है तमाम जिलों में गेँहू की फसल जलकर खाक हो गई खड़ी और पक्की फसल में आग लगने पर पेट्रोल का काम करता है।
यूपी के दर्जनों जिलों से आग लगने के विभिन्न कारणों से हजारों बीघा खड़ी पक्की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई
दिन रात मेहनत करें खून पसीना से बड़ी मुश्किल में आंधी तूफान ओलावृष्टि से किसी तरह बची फसल तैयार हुई तो आग गाल में समा गई किसान तबाह हो गयाउनकी सुनने वाला कोई नही

किसानों के हित में सरकारी नियम भी कोई बहुत कठोर नहीं है जो किसानों के नुकसान की लागत और समय से भुगतान हो सके
1,यूपी सिद्धार्थ नगर – खेत मे गेंहू की खड़ी फसल में लगी भीषण आग।

Hundreds of bighas of wheat crop burnt to ashes due to fire
Hundreds of bighas of wheat crop burnt to ashes due to fire

बिशुनपुर सैनी के सिवान में आग लगने से किसानों की करीब 200 बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर हुई राख।

2,जिला कौशाम्बी-सिराथू तहसील के धुमाई गाव में 10 बीघा खड़ी गेंहु की फसल जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुँच कर गाव वालो के साथ आग पर काबू पाया गया।

3,जिला सुल्तानपुर आग लगने से खड़ी गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई।

Hundreds of bighas of wheat crop burnt to ashes due to fire
Hundreds of bighas of wheat crop burnt to ashes due to fire

4,जिला चित्रकूट ममसी गांव में 11 हजार हाई टेंसन लाइट से लगी आग से गेंहु फसल जलकर हुई खाक,

5,जिला ghaziabad मसूरी के खेत करीब 30 बीघा गेंहू की फसल जली कर राख हो गई।
6,जिला देवरिया – ग्राम सिसई थाना खुखुन्‍दु मे गेंहू के खेत मे आग लगने से फसल जलकर खाक,

7,जिला देवरिया के लार थाना क्षेत्र के कई गावो मे गेंहू की फसल आग लगने से,कई सौ बीघा फसल जलकर खाक हो गई।

8, जिला Shravasti-में आग लगने से लगभग 300 बीघे गेंहू की खड़ी फसल जलकर हुई खाक, ग्रामीणों ने घण्टो कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू,

9,मथुरा : बरसाना थाने के नन्दगाँव के जंगलों में लगी भीषण आग, आग से करीब 8 एकड़ खेत मे खड़ी गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई।

10,Kanpur: देहात में आग का आज भी ताण्डव जारी संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत मे लगी आग, आग से कई बीघा फसल जलकर हुई खाक, गेंहू की पकी फसल जलने से किसानों का हुआ लाखों रुपयों का नुकसान,

11,उन्नाव: विजली के खंभे में शार्टसर्किट से गेहूं के खेत मे आग लगने से सैकड़ो बीघा गेंहू की फसल जलकर राख, नहीं मिली फायर ब्रिगेड मदद

12 #kanpurdehat संदिग्ध परिस्थितियों में गेंहू के खेत मे लगी भीषण आग से 6 बीघा फसल जलकर हुई खाक #fire #agriculture

13 प्रयागराज में टाउन में आग लगने से खड़ी गेँहू की फसल जलकर खाक।

इस तरह के तमाम किसानों की मेहनत आग में जलकर खाक हो गई ।

14, उन्नाव में खड़ी गेंहु की फसल में संदिग्ध परिस्थितियों से लगी आग के कारण फसल जलकर खाक।
अब उम्मीद है तो बस सरकार ब्यरो रिपोर्ट प्रभात खबर लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published.