रमजान खत्म अब हमारा लक्ष्य की कश्मीर से आतंक का हो सफाया – राजनाथ

लखनऊ – अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार चाहती है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद समाप्त हो और शांति व्यवस्था कायम हो। एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम के दौरान, गृहमंत्री ने आतंकवाद को लेकर दो टूक जवाब देते हुए कहा ‘लक्ष्य केवल एक ही है कि आतंकवाद समाप्त होना चाहिए और कश्मीर में शांति व्यवस्था कायम होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि देश तथा सीमा पर आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। हमने पहले भी कहा था कि रमजान के पवित्र महीने में सेना या अर्धसैनिक बल कश्मीर में गोलीबारी नहीं करेंगे। अब तो रमजान खत्म हो गया है और हमारा भी लक्ष्य अब कश्मीर से आतंक का सफाया करने का है। गृहमंत्री ने कहा अब केंद्र सरकार किसी भी कीमत पर वहां आतंकी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी।

गृहमंत्री 21 जून को योग दिवस के मौके पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के साथ करेंगे योग

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को आयोजित होने वाले समारोह में लखनऊ में शिरकत करेंगे जहां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लगभग 2000 जवान इसमें हिस्सा लेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय दिवस के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और दिल्ली पुलिस ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.