गृह मंत्री की पत्नी पहुंची आगरा, हुनर हाट का किया अवलोकन
आगरा. गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह आज शनिवार को अपने परिजनों के साथ ताजनगरी पहुंची. जहां सबसे पहले उन्होंने आगरा फोर्ट का दीदार किया. यहां के बाद शाम लगभग 4 बजे वे ताजमहल देखने पहुंची. इसके बाद सोनल शाह ने शिल्पग्राम में चल रहे हुनर हाट का भी अवलोकन किया.
Home Minister Amit Shah’s wife reached Agra, visited Hunar Haat
बताते चलें कि अमित शाह की पत्नी सोनल शाह अपने परिवार के 8 सदस्यों के साथ आगरा आई हुई थी. आगरा के प्रमुख ऐतिहासिक स्मारकों का भ्रमण करने के बाद वह शाम लगभग 6 बजे हुनर हाट पहुंची. हुनर हाट में विभिन्न राज्यों से आए शिल्पियों की स्टॉलों का अवलोकन भी किया.
Home Minister Amit Shah’s wife reached Agra, visited Hunar Haat
वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के सिंगर व कव्वाल अल्ताफ राजा भी आगरा में पहुंच चुके हैं. शिल्पग्राम में आयोजित हुनर हाट में सांस्कृतिक संध्या पर अल्ताफ राजा अपनी नज्म से समां बांधेंगे. उनकी विख्यात नज़्म ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ गाने से अन्य मशहूर नजरों का पिटारा खुलेगा जिस पर वहां घूमने आए ताज नगरी वासी झूमने पर मजबूर होंगे.
Home Minister Amit Shah’s wife reached Agra, visited Hunar Haat