बहराइचःसीएम योगी के दौरे को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है। अस्पताल के दो वार्ड आरक्षित कर दिए गए हैं। हेलीपैड व फ्लीट के लिए दो स्वास्थ्य टीमें लगाई गई हैं। सीएम के ब्लड ग्रुप ए पाजिटिव की छह यूनिट को सुरक्षित रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए तीन चिकित्सा टीमों का गठन किया गया है। हेलीपैड पर डॉ. पारितोष मिश्रा व डॉ. पंकज श्रीवास्तव की अगुवाई में टीम मौजूद रहेगी। वहीं सीएम की फ्लीट के साथ डॉ. एनए अंसारी व डॉ. प्रभाकर मिश्रा की टीम रहेगी। जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड संख्या सात व आठ को आरक्षित करते हुए चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी गई है। सीएम के ब्लड ग्रुप ए पाजिटिव की छह यूनिट को सुरक्षित रखवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.