रूबेला टीकाकरण अभियान में आधा दर्जन बच्चे बेहोश, मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद–जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में बच्चो के रूबेला का टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है।जिसके चलते मोहम्दाबाद क्षेत्र के आदर्श उच्चतर माध्यमिक कन्या विधालय में टीकाकरण किया जा रहा था।

जिसमे लगभग आधा दर्जन से अधिक छात्राये बेहोश होकर गिर गई। छात्राओं के पेट के साथ सिर में दर्द शुरू हो गया।जब यह जानकारी स्वास्थ्य के अधिकारियों को हुई तो आनन फानन से सभी छात्रों को सीएचसी मोहम्दाबाद में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।लेकिन जो स्टाफ टीकाकरण कर रहा था वह यह नही बता पाया की आखिर बच्चो के टीकाकरण के बाद उनकी हालत क्यो बिगड़ी थी।जब मोहम्दाबाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हरी माधव सरन ने छात्राओं के बेहोशी के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि टीकाकरण की वजह से बच्चे डर गए थे।दूसरी तरफ बच्चो के पेट व सिर में दर्द होना शुरू हो गया था जिनका इलाज किया जा रहा है। सभी की हालत सही है कोई खतरे वाली बात नही है टीकाकरण से कोई नुकसान नही है।

वही स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारियों को टीकाकरण को लेकर छुट्टियां रद्द कर दी गई है।जिसके चलते कमालगंज क्षेत्र की एनम शांति देवी बिना छुट्टी लिए कही चली गई और अपनी जगह रिटायर्ड प्रमिसा देवी को ड्यूटी पर भेज दिया जो 60 वर्ष से अधिक उम्र की है।एसे में इंजेक्शन लगाते समय उनके हाथ भी कांपते है , तो टीकाकरण का टारगेट कैसे पूरा होगा ,ये सोंचने वाली बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.