प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना बना मजाक, बिजली कनेक्शन की जगह मीटर थमाकर चले गए कर्मचारी

लखनऊ–देश में ग्रामीणों की स्थिति में सुधार के लिए सरकार ने कई योजनाएं लागू कर रखी हैं  लेकिन सरकारी नुमाइंदों की हीलाहवाली के चलते इन योजनाओं को पलीता लग रहा है।

ताज़ा मामला राजधानी लखनऊ के युसुफनगर उर्फ बगियामऊ का है । जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सौभाग्य योजना का मजाक बना बनाया जा रहा है। यहां सौभाग्य योजना के तहत हर घर बिजली देने की जगह  पर बिजली कर्मचारी पर घर मीटर थमा कर चले गए।

दरअसल प्रधनामंत्री की यह योजना  हर घर तक बिजली पहुचाने की योजना है लेकिन राजधानी लखनऊ का गोसाईंगंज पवार हाउस में इस योजना के तहत बिजली के कनेक्शन के नाम पर सिर्फ मीटर बांटकर खानापूर्ति हो रही है। जिसके चलते  ग्रामवासी इस योजना का लाभ नही उठा पा रहे है।

युसुफ नगर उर्फ बगियामऊ में गोसाईंगंज पवार हाउस के कर्मचारियों ने अगस्त व सितम्बर 2018 में  लगभग 35 से अधिक घरों में मीटर लगाया गया  लेकिन बिजली का कनेक्शन आजतक नही किया गया । ग्रामीणों द्वारा इस सम्बन्ध में कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो बिजली विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की गई न ही अब तक कोई कर्मचारी उनकी समस्यायों के निराकरण के लिए नही आया।  जिसके चलते लाभार्थी कई महीने से परेशान है।

इतना ही नहीं प्रशासन की सुस्ती की इन्तहा तो ऐसी थी की किसी का मीटर लगा दिया तो किसी को मीटर की रसीद भी नही दी और मीटर को तो हाथ मे ही पकड़ा कर चले गए

जिसके चलते ग्रामीणो को जहा प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत  हर घर बिजली मिलनी था अब हर पर पीडा मिल रही है। और पीड़ित ग्रामवासी अर्जुन यादव, राम सेवक, रोशनी, मनोज, रामानंद , अवधराम, रेखा यादव, मीनू ,राम देवी, मॉन्टेश यादव सहित सभी ग्रामवासी परेशान है इनके लिए यह योजना परेशानी का सबब बन गई है

ग्रामीणों का कहना है कि बहुत पहले बिजली कर्मचारी आये थे और मीटर लगा लगाकर चले गए। उसमे न तो कनेक्शन किया और न मीटर रसीद दी  । साथ ही एलईडी बल्ब भी नही दिया । जिससे समस्त ग्राम वासी बहुत परेशान हैं और उनको कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

(रिपोर्ट- सचिन शर्मा )

Leave a Reply

Your email address will not be published.