बरसे मेघा तो आम के बागबानों के चेहरे की रौनक बढ़ी, बारिश के बाद स्वादिष्ट औऱ रसीले होंगे आम

लखनऊ – राजधानी में बारिश के बाद एक तरफ जहां लोगों ने चैन की सांस ली तो दूसरी तरफ आम के बागबानों के चेहरों पर भी मुस्कान दिखने लगी। बारिश के बाद से अब आम प्रेमियों को आम का पूरा स्वाद मिलेगा, इसके साथ ही साथ अब आम किसानों को अब आम के दामों में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है।

काफी समय से बागबान अच्छी बाऱिश का इंतजार कर रहे थे। आम बाजार में आ तो रहे थे लेकिन बारिश न होने के कारण उनमें आम का असली स्वाद नहीं आ रहा था, जिससे आम खाने के शौकीन लोग आमरस का आनंद नहीं ले पा रहे थे लेकिन अब बारिश के बाद से न सिर्फ आम रसीला और स्वादिष्ट होगा बल्कि इससे अब आम के वजन में भी भारी इजाफा होगा। किसानों को अब मंडी में आमों के दामों में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है। आम के बागबानों की माने तो बारिश न होने की वजह से आमों में रूखापन था जिसके कारण लोगों आम का असली स्वाद नहीं मिलता था, आम के शौकिन लोगों की माने तो लोग अभी तक बारिश का इंतजार कर रहे थे क्योंकि बिना बरसात के आम कम स्वादिष्ट होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.