शिवपाल की पार्टी की पहली रैली में आएगी छोटी बहू अपर्णा!

लखनऊ–मुलायम और शिवपाल का भाई प्रेम किसी से छिपा नहीं है, लेकिन ये सियासत जो न कराए। अब दोनों भाईयों के बीच दरार पड़ती नजर आ रही हैं। बीते कुछ दिनों से हालात जिस तरह के पैदा हो रहे हैं ऐसे में इस प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं।

दरअसल, शिवपाल अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की पहली रैली जनाक्रोश रैली 9 दिसंबर को कर रहे हैं। इस रैली में शिवपाल सभी को निमंत्रण दे रहे हैं लेकिन अपने भाई मुलायम सिंह यादव को बुलावा नहीं भेजा। खबरों के अनुसार शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को इस रैली का निमंत्रण ही नहीं दिया है। पार्टी का कहना है मुलायम सिंह यादव मुखिया हैं, वो चाहे तो आ सकते हैं लेकिन बुलावा नहीं भेजा गया है।

दरअसल 23 नवबंर को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन था। इस मौके पर शिवपाल ने पूरे इटावा को दुल्हन की तरह सजाया था। दंगल से लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया था, लेकिन मुलायम इटावा न जाकर लखनऊ के सपा कार्यालय जा पहुंचे थे। वहां मुलायम सिंह यादव ने केक काटकर जन्मदिन मनाया था। शायद मुलायम का इटावा में कार्यक्रम से नदारद रहना शिवपाल को अखर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.