लखनऊ – उन्नाव रेप कांड में सीबीआई ने फिर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टिंकू नाम के युवक को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि पीड़िता के पिता के खिलाफ आरोपी टिंकू ने ही फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया था जिसकी पूछताछ के लिए आरोपी को चार दिन की रिमांड पर लिया गया है। सीबीआई ने इस प्रकरण में पूर्व में बंदी बनाए जा चुके शशि, बउवा, विनीत और सोनू को फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले में भी आरोपी बनाया है। सीबीआई इन चारों को आज को रिमांड पर लेगी। सीबीआई इस मामले में इन पांच के अलावा तीन अन्य को भी गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के अलावा जिले के माखी थाने के तत्कालीन प्रभारी अशोक भदौरिया व उप निरीक्षक कामता प्रसाद शामिल हैं।
सीबीआई ने उन्नाव रेप कांड मामले में फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले आरोपी को रिमांड पर लिया
