दूल्हा और दूल्हन पक्ष में हुआ बवाल, मौके पर पहुंची पुलिस की पिस्टल छीनी

हरदोई – उत्तर प्रदेश के हरदोई में देर रात बरातियों और घरातियों में किसी मामले को लेकर बवाल हो गया। दोनों पक्षों में बवाल इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव के लिए पुलिस को बुलाया गया।

ग़ौरतलब है कि मध्यरात एक बारात में जनातियों और बरातियों के बीच में किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर बवाल हो गया। बवाल इतना बढ़ गया की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के दारोगा के साथ भी बरातियों ने मारपीट करते हुए पुलिस के दारोगा की पिस्टल छीन लिया। पिस्टल छीनने की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और पिस्टल बरामद की। पुलिस ने पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए हंगामे और दारोगा की सरकारी पिस्टल छीनने के आरोप में दूल्हे समेत दूल्हे के पिता और परिवार के लोगों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया। बताया जा रहा है कि दूल्हे का पिता पुलिस विभाग में और हरदोई में ही तैनात है जबकि लड़की का पिता एक स्थानीय अधिवक्ता है।

पुलिस के मुताबिक पुलिस ने दूल्हे प्रशांत यादव इनके पिता सुधर सिंह यादव समेत 6 पुरुष और 3 महिलाओं को एक पुलिस के दारोगा के साथ मारपीट करने और उसकी पिस्तौल छीन लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.