दिल्ली NCR में भूकंप के झटके, हरियाणा रहा भूकंप का केन्द्र

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में में रविवार दोपहर तकरीबन 03.37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, भूकंप का केंद्र हरियाणा के सोनीपत रहा। फिलहाल इस भूकंप के झटके से अभी तक किसी जान माल को नुकसान होने की ख़बर सामने नहीं आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है।

भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने ज्यादा महसूस किया, जिससे उंची बिल्डिंगों में रहने वाले अधिकतर लोग दहशत में फौरन घरों से बाहर आ गए।

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद की हाईराइज बिल्डिंग में भूकंप के झटके ज्यादा महसूस किए गए हालांकि ये झटके हल्के बताए जा रहे हैं। ऊंची इमारतों में घरों मे लगे पंखे-झूमर हिलने लगे, जिससे लोगों को भूकंप आने का पता चला।

हालांकि भूकंप कुछ सेकेंड के लिए ही आया था लेकिन खौफ के चलते लोग काफी देर तक बाहर ही रहे। दिल्ली के कई इलाकों में लोग दुकानें बंद कर सड़कों पर सुरक्षित जगहों पर आ गए जिसके बाद भूंकप लोगों के लिए चर्चा का विषम बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.