हैकर का दावा- 3 सेकंड में हैक कर सकता हूं E-Aadhaar

आधार कार्ड को लेकर रोज नए विवाद सामने आते रहते हैं. खासकर टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॅारिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के चीफ आरएस शर्मा द्वारा अपना आधार नंबर जारी कर सोशल मीडिया पर चैलेंज देने की काफी चर्चा है.

लोगों में आरएस शर्मा को गलत साबित करने की होड़ मच गई है कि आधार पूरी तरह से सेफ है.  ऐसे में एक शख्स सोमदेव सांगवान, जो खुद को हैकर बताते हैं, ने दावा किया है कि वह ईआधार के पासवर्ड को 3 सेकंड में हैक कर सकते हैं.

पूरी ख़बर के लिए क्लिक करें:-भारतीय हैकर का दावा- ई-आधार को 3 सेकंड में कर सकता हूं हैक

Leave a Reply

Your email address will not be published.