गोण्डा, डिजिटल इंडिया का सपना देख रही योगी सरकार को झटका दे रहा है सर्वर –
डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन वर्क कल्चर को बढ़ावा देने की योगी सरकार की कोशिशों को झटका दे रहा है इन्टरनेट का सर्वर, बात उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की है, जहाँ शराब की दुकानों का आवंटन ई लाट्री के जरिये से होना था मगर सर्वर फेल होने के चलते शराब की दुकानों का ई लाटरी आवंटन शुरू ही नही हो पाया। सुबह से ही निविदा खुलने का इंतजार करते रहे हैं दूर दराज से आये आवेदक, कलेक्ट्रेट परिसर में भी बड़ी संख्या में आवेदकों का जमावड़ा सर्वर के चालू होने का इंतज़ार करता रहा।
गोंडा में 273 शराब की दुकानों के लिये ई लाटरी के जरिये अलाटमेंट होना था, 1668 आवेदकों नें किया है ई आवेदन, 113 देशी, 87 अंग्रेजी, 68 बियर और 5 मॉडल शाप के लिये हुआ है आवेदन|
डिजिटल इंडिया का सपना देख रही योगी सरकार को झटका दे रहा है सर्वर
