डिजिटल मार्केटिंग में नए कीर्तिमान स्थापित करने को तैयार DEONZE MARKET

लखनऊ–गोमतीनगर स्थित विपिन खंड के अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में CSRD ग्रुप ने डिजिटल मार्केटिंग अवेयरनेस, सोशल मीडिया एवं फेक न्यूज़ पर परिचर्चा के साथ ही DEONZE MARKET की लांचिंग की। सम्मेलन का आरंभ दीप प्रज्जवलन और गणपति वंदना के साथ किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सक्रिय राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अपर्णा यादव एवं विशिष्ट अतिथि  डॉ.विनीत कंसल (डीन – एकेटीयू) मौजूद रहे। अपर्णा यादव ने DEONZE MARKET को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कंपनी ने दिव्यांग बच्चों को इस सम्मेलन में बुलाकर उन्हें जो सम्मान दिया है, वो काबिले तारीफ है। आज हम जिस युग में है वो जागरूकता का और मार्केटिंग का युग है। जो बिक नहीं रहा है, चल नहीं रहा है उसकी लाइफलाइन कम ही है। उन्होंने कंपनी की टीम से आयुर्वेद प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराने की भी गुजारिश की। इसके बाद उन्होंने दिव्यांग बच्चों से बातचीत की।

परिचर्चा में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि डॉ. आशीष ने इस नई कंपनी के प्रयास की सराहना की और बताया कि लगभग 30 करोड़ की आबादी आज डिजिटल मार्केटिंग से हाईटेक हो गई है।न्यूज वर्ल्ड इंडिया के एडिटर इन चीफ डॉ. ज्ञानेन्द्र शुक्ल ने कंपनी को बधाई देने के साथ आग्रह भी किया कि वो कुछ ऐसा करें कि जब भी डिजिटल मार्केटिंग की बात की जाए तो शहरों के साथ गांवों के आंकड़ों का भी जिक्र हो क्योंकि भारत ग्रामप्रधान देश है और हमें अपनी सभ्यता व संस्क्रति को भी जिंदा बनाए रखना है। डॉ. विनीत ने कहा कि डिजिटलाइजेशन से सूचना क्रांति आ गई है। वो एजूकेशन के क्षेत्र से जुड़े हैं और अपने छात्रों को ओपन आनलाइन कोर्स भी उपलब्ध करा रहे हैं। DEONZE डिजिटल क्रांति का एक नया स्वरूप है। डॉ. श्वेता मिश्रा ने कहा कि डिजिटल मार्केट के माधयम से जब हमारे बुजुर्ग जन कंप्यूटर सीख रहे हैं तब आज का युवा अपना स्टार्टअप प्रारंभ कर रहा है।

इसके बाद कंपनी (CSRD ग्रुप) के डायरेक्टर विजय कुशवाहा, मो. मोनीश, नीरज ने अपनी कंपनी के बारे में लोगों को जानकारी दी। कंपनी में कार्यरत पायल विश्वास ने DEONZE कंपनी के बारे में, वंदना श्रीवास्तव ने ई.कॉमर्स वेबसाइट(DEONZE) के बारे में, शफकत बानो ने डिजिटल मार्केटिंग के भविष्य के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि कंपनी ने कूपन दिया है कि 2000 या उससे ऊपर खरीददारी करने पर 500 रू. की छूट और 1000 या उससे ऊपर खरीददारी करने पर 250 रू. की छूट है। इसकी जानकारी www.deonzemarket.com पर ली जा सकती है।

परिचर्चा में डॉ.विनीत कंसल (डीन – एकेटीयू), श्री रत्न शंकर मिश्रा (प्रो. बीएचयू),डॉ. ए. के. जैन (पूर्व निदेशक, बीबीडी), कैलाश नारायण (प्रो. कुलपति AKTU), डॉ. ए. के. मिश्रा (प्रो. एचबीटीआई), श्री मृत्युंजय पांडे (HBTI कानपुर), प्रो. वेज़र हसन (पूर्व HoD, Deptt. Of Arabic – BHU), डॉ. (कर्नल) डी. के. वासुंकर (सीओओ – एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.