पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हुआ

दिल्ली – बीते दिनों देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई लगातार बढ़ोतरी ने आम आदमी की जेब पर डाका डाला है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट 13वें दिन पेट्रोल और डीजल डीजल के दामों में गिरावट हुई है हालांकि पैट्रोल और डीजल के दामों सिर्फ 20 पैसे औऱ डीजल में 15 पैसे की ही कटौती हुई। कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम घटकर 76.58 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि डीजल के दाम 67.95 रुपये प्रति लीटर तक आ गए हैं।

आगे और सस्ता होगा क्रूड

क्रूड में गिरावट का दौर आगे भी जारी है, 22 जून को होने वाली ओपेक देशों की बैठक में प्रोडक्शन बढ़ाने पर फैसला हो सकता है, एक्सपर्ट्स की मानें तो 22 जून तक क्रूड की कीमतों में कोई उछाल नहीं आएगा। अगर प्रोडक्शन बढ़ाने पर फैसला होता है तो कीमतें और गिर सकती है, ऐसे में पेट्रोल-डीजल भी सस्ता होने के आसार हैं। वहीं, अगर प्रोडक्शन बढ़ाने पर फैसला नहीं होता तो क्रूड की कीमतों में उछाल आने की संभावना है, इसका असर घरेलू मार्केट में भी दिखाई दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.