लखनऊ– जानकीपुरम थाना क्षेत्र में खेत में झोपड़ी बनाकर रह रहे बुजुर्ग की सोमवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवारिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है।
चौधरी का पुरवा जानकीपुरम निवासी महादेव (60) नहर रोड के पास खेत मे झोपड़ी डाल कर रहते थे। उनके बेटे रामशंकर के मुताबिक सोमवार रात करीब 10 बजे वह खाना देने के लिए खेत मे गया। जहां देखा कि झोपड़ी से दूर उनके पिता महादेव मृत अवस्था मे पड़े थे।
बेटे ने गांव के ही कुछ लोगों पर रंजिश के चलते हत्या किए जाने की आशंका जताई है। इंस्पेक्टर जानकीपुरम उमाकांत दीपक का कहना है कि मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।