कॉसमॉस बैंक मुख्यालय का डेटा हैक कर 94 करोड़ की लूट

पुणे में गणेश खिंड में कॉसमॉस बैंक मुख्यालय का डाटा हैक कर 94 करोड़ 42 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. पुणे के चतुरश्रृंगि पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में हांगकांग की एएलएम ट्रेडिंग लिमिटेड कंपनी को आरोपी बनाया गया है.

पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, बैंक के मुख्यालय के सर्वर को हैक कर वीसा और रूपी डेबिट कार्ड की जानकारी चुराकर विदेशों में तकरीबन 12 हजार बार ट्रांजेक्शन 78 करोड़ निकाल लिए गए. इसके अलावा भारत में भी 2849 बार ट्रांजेक्शन कर 2 करोड़ 50 लाख रुपये निकाले गए. कुल मिलाकर 94 करोड़ 42 लाख की साइबर चोरी हुई है. ये साइबर डकैती 11 अगस्त को दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे के दौरान हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.