लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में कार्यरत अधिवक्ता शैलेश कुमार बाजपेई की सोमवार रात सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
घटना के समय शैलेश अपने सीनियर से एक केस के मामले में वार्ता करने के बाद ई ब्लॉक राजाजीपुरम स्थित घर जा रहे थे। एवरेडी तिराहे के पास सोमवार रात करीब 12:30 बजे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मारते हुए रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही शैलेश की मौत हो गई। कोतवाली बाजारखाला पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर डंपर सीज कर दिया है।