Corona Updates : यूपी में मई में 75% रोगी हुए कम, 24 घंटे में मिले 3,981 नए मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीमी पड़ रही है। प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 3,981 नए मरीज मिले। रविवार को 4,844 मरीज मिले थे। यानी एक दिन में प्रदेश में करीब 18 प्रतिशत मरीज कम मिले हैं। वहीं, 11,918 मरीज ठीक हुए। इससे एक्टिव केस में गिरावट आ रही है। 30 अप्रैल को प्रदेश में सबसे ज्यादा 3,10,783 एक्टिव केस थे, यानी जिनका इलाज चल रहा था। यह संख्या घटकर अब 76,703 पर पहुंच गई है। यानी सक्रिय केस में 75 प्रतिशत की कमी आई है।

यूपी में अब तक कुल 16.73 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 15.77 लाख ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 94.3 प्रतिशत हो गया है। वहीं, संक्रमण दर एक प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 157 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, अब तक कुल 19,362 रोगियों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब तक कुल 17 लाख से अधिक लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

धीरे-धीरे काबू में आ रहा कोरोना

केंद्र सरकार की ओर से यूपी को सतर्क किया गया था कि 15 मई के बाद प्रदेश में एक लाख रोगी प्रतिदिन मिल सकते हैं। लेकिन, शुक्र है हालात उतने नहीं बिगड़ पाए। संक्रमण अब धीरे-धीरे काबू में आ रहा है। अब चार हजार से कम रोगी मिल रहे हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल का कहना है कि संक्रमण दर 1.22 रह गई है, एक्टिव केस घटे हैं, आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। इस आंशिक कोरोना कर्फ्यू में रोडवेज बसें चल रहीं है, औद्योगिक काम हो रहा है, जीवन और जीविका दोनों पर अमल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.