राहुल गांधी का अमेठी दौरा हुआ रद्द

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 14 और 15 जून को प्रस्तावित दो दिवसीय अमेठी दौरा टाल दिया गया है। अमेठी में सांसद राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने दौरा टाले जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से आग्रह किया गया था कि ईद का त्यौहार होने के कारण जिले में फोर्स की कई जगह तैनाती होनी है। ऐसे में सांसद की सुरक्षा के लिहाज से दौरा आगे बढ़ा दिया जाए।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी सांसद राहुल गांधी 14 जून को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आने वाले थे इस दौरान राहुल का पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात करने के साथ ही जायस क्षेत्र के रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शामिल होना था। लोकसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम माना जा था। राहुल गांधी अमेठी प्रवास के दौरान तमाम विकासकार्यों का जायजा लेकर कई स्थानों पर जनसभाएं करने वाले थे लेकिन स्थानीय प्रशासन के अनुमति न मिलने के चलते राहुल गांधी का दौरा टाल दिया गया। राहुल गांधी के सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि खुद राहुल गांधी ने इसे ध्यान में रखते हुए दौरा फिलहाल टाल दिया है। आगे जल्द ही इसकी तारीखें घोषित की जाएंगी। उधर, जिला प्रशासन की तरफ से दौरे को लेकर किसी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.