स्टिंग प्रकरण पर बोले राजभर,- ‘हमसे कोई लेना-देना नहीं’

बदायूं– भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार पर तीखे बार किये और कहा कि आरक्षण के बटवारे को लेकर ही मैं सरकार से लड़ रहा हूँ।

कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। कैबिनेट की मीटिंग में जल्द इन सिफारशों को पास कराया जाएगा ताकि जल्द ही सभी समाज के लोगों को इसका लाभ मिल सके। नोएडा में मुस्लिमो द्वारा पार्को में नवाज को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ ओमप्रकाश राजभर खड़े हुए हैं। उनका कहना था कि इबादत करने से जमीन कोई उठा कर नहीं ले जाएगा। अगर कोई कहीं खड़े होकर इबादत कर रहा है तो क्या बुरा है।

स्टिंग प्रकरण पर जवाब देते हुए राजभर बोले यह मामला निजी सचिव से जुड़ा हुआ है। वह सरकारी कर्मचारी है। उन्हीं लोगों से यह मामला जुड़ा हुआ है हम से उसका कोई लेना-देना नहीं है। हम अपने ससुर को चार्ज दिलाने के लिए अमित शाह से लेकर सुनील बंसल और योगी जी से भी मिले लेकिन चार्ज नहीं दिला पाए अगर हमें पता होता तो इसी से कह देते इधर उधर क्यों भागना पड़ता।

तीन राज्यों में बीजेपी की हार पर राजभर ने कहा एससी एसटी एक्ट बीजेपी को ले डूबा 5 लाख लोगों ने नोटा दबा दिया। आगे 2019 में भी यह एक्ट भाजपा को नुकसान पहुंचाएगा।

राजभर ने योगी का नाम ना लेते हुए कहा कि आज उनकी कार्यप्रणाली से सभी नाराज हैं। खुद उनके कार्यकर्ता भी नाराज हैं और उनके विधायकों और सांसदों को धरने पर बैठना पड़ रहा है और इसीलिए हमें भी सरकार के खिलाफ आवाज उठानी पड़ रही है। आज प्रदेश में एक तरह से तानाशाही चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.