सोनभद्र में मुख्यमंत्री योगी ने 1001 जोड़ो को दिया आशीर्वाद, योगी ने कहा कन्यादान पुण्य का दान

सोनभद्र – राबर्ट्सगंज ब्लॉक उरमौरा स्थित डायट परिसर सूबे के सबसे बड़े सामूहिक विवाह समारोह का गवाह बना। 21 पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी की रस्में पूरी कराई। मंत्रोच्चार के बीच 973 हिन्दू जोड़े सात फेरे लिये। 22 मुस्लिम जोड़ों को चार मौलवियों की मौजूदगी में निकाह पढ़ाया गया। छह जोड़े का ईसाई धर्म के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कन्यादान पुण्य का दान है। आज इस समारोह में जितने लोग उपस्थित हुए हैं। सभी पुण्य के भागी बनेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सपा सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में तिरसठ हजार गरीबों के आवास का निर्माण कराया था। प्रदेश की भाजपा सरकान ने अपने एक साल के कार्यकाल में एक लाख पचासी हजार आवासों का निर्माण कराया है। कहा कि अकेले सोनभद्र में बाइस हजार आवास स्वीकृत हैं। जिसमें बीस हजार का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इस दौरान सीएम ने जिला प्रशासन से पूर्ण हो चुके आवासों में बिजली-पानी सहित तमाम सुविधाओं को पूरा कराने को कहा। कहा कि जहां पर बिजली नहीं पहुंच सकती वहां सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली मुहैया करायी जाये। कहा कि देश व प्रदेश के विकास के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार तमाम काम कर रही है। इस दौरान सीएम ने 580 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने बभनी ब्लाक को ओडीएफ घोषित किया। संबोधन के बाद मुख्यमंत्री पटवध में प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण व सोन स्वावलंबन योजना के तहत महिलाओं में सिलाई मशीन का वितरण करने के लिए रवाना हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.