देश मे अगर चाहिए खुशहाली तो जनसंख्या पर करना होगा नियंत्रण – योगी

 

लखनऊ – जनसंख्या हमारे देश का एक बड़ा मुद्दा है जिसके बारे में कोई भी ज्यादा बात नही करना चाहता, लेकिन वही देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ के मौके पर अपने सरकारी आवास से ‘जागरूकता रैली’ को हरी झंडी दिखाई और इस अवसर पर योगी ने कहा देश को जागरूक होने की आवश्यकता, बढ़ती जनसंख्या जैसे गंभीर मुद्दों पर देश की जनता को जागरूक करना आवश्यक है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसंख्या की स्थिति को स्थिर करना होगा जभी देश की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है। योगी ने कहा आज वर्तमान में मूल रूप से जनसंख्या का इतनी तेजी से बढ़ना एक गंभीर मुद्दा है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा बढ़ती जनसंख्या हमारा देश में असंतुलन की स्थिति पैदा करती है। इस स्थिती को कंट्रोल करने के लिए सभी समाज को आपस में एक साथ विचार करना जरुरी है । जनसंख्या नियंत्रण से आम लोगो को फायदा मिंलेगा जिसमें उन्हें बेहतर शिक्षा, चिकित्सा, साफ पानी, स्वच्छ वातावरण, अच्छी सड़के जैसी जो उनकी जरूरत है उसमें इजाफा होगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.