लखनऊ – पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा था, ऐसे में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय की बहनों ने भी गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी बांधकर उनका तिलक किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश में बहनों की रक्षा के संकल्प को दोहराया। मुख्यमंत्री योगी ने भी इन बहनों का सहर्ष स्वागत किया और खुशी-खुशी इनसे रक्षा सूत्र बंधवाकर उन्हें आशीर्वाद दिया, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय की बहनों ने उन्हें उत्तरीय ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इन बहनों से रक्षाबंधन बंधवाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे की खुशी साफ झलकती दिखाई दी, इसके बाद उन्होंने इनके साथ फोटो भी खिंचवाई, बता दें कि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय की बहनें हर साल गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रक्षाबंधन के दिन रक्षा बांधने के लिए आती हैं।
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय की बहनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बांधी राखी
