बिना इच्छाशक्ति के विकास संभव नहीं – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मिर्जापुर – वर्षों से अटकी पड़ी बाणगंगा परियोजना को आखिकार जनता को समर्पित कर दिया गया। रविवार को पीएम मोदी और सीएम योगी मिर्जापुर में इस परियोजना का लोकार्पण किया साथ ही कार्यक्रम से पहले विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम योगी इस परियोजना को लेकर विपक्ष पर हमलावार भी हुए। सीएम ने कहा कि बिना इच्छाशक्ति के विकास नहीं होता। पूर्ववर्ती सरकारों में इसी इच्छाशक्ति और नेक नियति का आभाव था,​ जिस वजह से 20 वर्ष पहले जिस परियोजना को 300 करोड़ में पूरी हो जाना था उसके लिए 3500 करोड़ खर्च करने पड़े। उन्होंने कहा इसके लिए धन का दुरुपयोग तो हुआ ही साथ जो सुविधा यहां के लोगों को पहले मिल जानी चाहिये थी उसका लाभ 20 साल बाद यहां के लोगों को मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में इन बातों का जिक्र किया

— आदिशक्ति मां भगवती विंध्यवासिनी के इस पावन धाम पर मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं

— आज कई योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास से इस क्षेत्र के विकास के नए आयाम खुलेंगे

— विगत चार वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में हर तबके के विकास के जो नए कीर्तिमान बने हैं उन सभी की अलग-अलग कड़ियां मिर्जापुर में साथ जुड़ती दिख रही हैं

— विकास कैसे होता है केंद्र की मोदी सरकार ने सिखाया

— बीजेपी ने गरीबों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं सबका विकास किया

— बाणगंगा परियोजना से 1.5 लाख हेक्टेअर जमीन की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा

— विरोधियों ने देश को जाति, मत—मजहब के नाम पर बांटा

— हमने सेतु और सड़कों का निर्माण कर सबको जोड़ने का काम किया

— इच्छाशक्ति और नेक नियति की कमी के कारण ये परियोजना 20 साल में भी पूरी नहीं हुई

— 1978 में मोरार जी देसाई ने इसका शिलान्यास किया था

— 300 करोड़ की परियोजना में 3500 करोड़ खर्च करने पड़े

— मोदी सरकार ने इसके लिए 1000 करोड़ रुपये दिए

— पूर्ववर्ती सरकारों ने बाणगंगा परियोजना को लटकाने का काम किया

— ​यहां का किसान बदहाल था, हमने उसके चेहरे पर खुशी दी

— आजादी के बाद से पूर्वांचल में केवल 13 सरकारी मेडिकल कालेज बने

— मोदी सरकार ने 4 साल में 2 एम्स, 2 कैंसर इस्टीट्यूट, 8 सरकारी मेडिकल कालेज बनवाये

— पूर्ववर्ती सरकारों ने जनता के स्वास्थ्य की चिंता नहीं की

— बीजेपी सरकार हर कमिश्नरी में 1—1 सरकारी मेडिकल कालेज खोलना चाहती है

— चुनार सेतु के लोकार्पण से पूर्वांचल के विकास को नई ऊंचाईयां मिलेंगी

— पूर्वाग्रह से लटकी परियोजनाओं को बीजेपी सरकार ने पूरा कराया

— 1.62 लाख पुलिस कर्मियों की निष्पक्ष भर्ती करायी

— 1.35 लाख शिक्षा मित्रों की पूरी ईमानदारी के साथ भर्ती कराई गई

— भ्रष्टाचार पर अंकुश की प्रेरणा मोदी से मिली

— मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया की अगुवाई करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.