बहराइच । घर के गेट पर खेलते समय अचानक मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। जिसकी चपेट में आकर एक बालक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि उसके दो हमजोली बाल-बाल बचे। परिवारीजनों ने बालक के शव को दफना दिया है।
बता दें कि फखरपुर थाना अंतर्गत ग्राम इंदनापुर बिराहिमडीहा निवासी हीरालाल का 12 वर्षीय पुत्र महावीर पड़ोस के अपने हमजोली कल्लू और मुन्ना के साथ घर के गेट पर सोमवार सुबह खेल रहा था। अचानक खेलते हुए महावीर गेट से लटक कर झूला झूलने लगा। उसी समय मकान का छज्जा भरभराकर ढह गया।
चीख पुकार मच गई। दोनों हमजोलियों ने भाग कर जान बचाई। खेल रहा महावीर लहूलुहान हो गया। परिवार के लोग उसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल भागे लेकिन उसने दम तोड़ दिया। इस पर परिवारीजन रास्ते से घर लौट गए। शव को दफना दिया गया है। पुलिस केस नहीं हुआ है।