हैंडपंप में उतरे करंट की चपेट में आये 7 बच्चे, अधिकारियों ने फ़ोन तक नहीं उठाया

एटा– जनपद एटा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है।  जनपद एटा के राजा का रामपुर में श्री दाऊ जी महाराज के मंदिर के पास लगे नल में बिजली के लट्ठे से नल में बिजली करेंट उतरने से नल से पानी भरने आये व नल के पास खेल रहे 7 बच्चों को करेंट लग गया।

ये पूरा मामला थाना राजा का रामपुर के कस्बा राजा का रामपुर का है जहां बिजली विभाग की बड़ी घोर लापरवाही से एक बार फिर से कस्बा में बड़ी घटना होते-होते बच गई। श्री दाऊ जी महाराज के मंदिर के पास लगे नल में बिजली के लट्ठे में करेंट आने से नल में भी बिजली करेंट उतर आया और नल से पानी भरने आये व नल के पास खेल रहे 7 बच्चों को करेंट लग गया वो तो गनीमत थी कि बच्चे करेंट से बाल-बाल बच गए। लेकिन अभी तो बच गयेे लेकिन आगे की गारंटी नहीं है क्योंकि यहाँ के बिजली विभाग के लापरवाह और निरंकुश कर्मचारी और अधिकारीयो को बड़े हादसे का इंतज़ार है। क्यों कि जब कस्बा के प्राचीन मंदिर दाऊ जी महाराज के मंदिर के पास से महज 20 मीटर की दूरी पर लगे हुए नल में बिजली करेंट उतरने जैसी बड़ी घटना सामने आयी है और नल पर पानी भरने आये खेल रहे 7 बच्चे बाल-बाल बच गए। तभी से क्षेत्रीय लोगो में हड़कंप मचा हुआ है कि कही कोई अनजाने में बड़ी घटना नहीं हो जाय। लेकिन इससे बिजली विभाग के अधिकारियो पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

ऐसा नहीं है इसकी शिकायत पहले क्षेत्रीय लोगो ने नहीं की होगी। इसकी शिकायत ग्रामीण कई बार कर चुके है। इतना ही नहीं अब तो बिजली विभाग के कर्मचारी फोन तक नहीं उठा रहे है। क्योंकि मोहल्ले के लोगो ने बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन से एसडीओ से लेकर जेई तक फोन किया लेकिन किसी ने भी फोन उठाना तक मुनासिब नही समझा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब अधिकारी के पास किसी का फोन तक का समय नहीं है तो वे किसी की समस्या का क्या समाधान करा पाएंगे। वही जब इस वारे में बिजली विभाग के अधिकारियो से बात करने की कोशिश की गयी तो बिजली अधिकारी कैमरे से बचते नजर आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.