15 को PM नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए वाराणसी पूरी तरह से तैयार

प्रधानमंत्री और अपने सांसद नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए वाराणसी पूरी तरह से तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को एक दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। वह वाराणसी को करीब 1500 करोड़ की सौगात भी देंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी में तैयार का जायजा लेंगे। यहां पर पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पहले ही तय हैं, आज सीएम योगी आदित्यनाथ उन पर अंतिम मुहर लगाएंगे।

Also Read : लखनऊ : प्रभारी की कुर्सी पर जा बैठे विधायक, Photo Viral

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से राजकीय विमान से दिन में करीब 12 बजे वाराणसी पहुंचेगे। इसके बाद उनका शहर भ्रमण के साथ ही पीएम मोदी के हर कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करने का भी कार्यक्रम है। सीएम प्रधानमंत्री के 15 जुलाई के आगमन को लेकर अब तक की गई तैयारियों का जायजा लेंगे। वह रुद्राक्ष कन्वेंंशन सेंटर, बीएचयू आइआइटी मैदान आदि का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। सीएम के निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम तथा कार्यक्रम स्थल को अंतिम रूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री दोपहर तीन बजे राजकीय विमान से प्रस्थान कर जाएंगे।

Also Read : व्हाइट सिल्क ड्रेस में दिखा Priyanka Chopra का हॉट अंदाज़

Leave a Reply

Your email address will not be published.