लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय से कारतूस व खोके बरामद, दहशत में लोग

लखनऊ- राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके के प्राथमिक स्कूल से बंदूक और गोलियों के मिलने से सनसनी मच गई। यह स्कूल नरही में स्थित है। जानकारी के मुताबिक जिस कमरे से यह बंदूक और गोलियां मिली है।

वह करीब पिछले 40 सालों से बंद है। वहां काम करने वालों ने बताया कि आज सुबह सफाई के दौरान बंदूक और गोलियां दिखाई दी। जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने इसकी  सूचना तुंरत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक और गोलियों से भरे बैग को कब्जे में ले लेकर जांच में जुट गई है कि आखिर इन्हें स्कूल में कौन और कब लाया। बताया यह भी जा रहा है कि इन गोलियों में से कुछ नकली हैं। जिस कमरे में यह गोलियां रखी हुई थी, वहां पर कई और सामना सालों से बंद पड़ा हुआ है। गोलियों की जानकारी जैसे ही बच्चों और स्कूल के अन्य शिक्षकों तक पहुंची तो उनके बीच दहशत का माहौल देखा गया। अधिकरत इनमें से डरे और सहमे हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.