कानपुर – बढ़ते वायु प्रदूषण से चिंतित होकर आज कुछ सामाजिक संगठनों और व्यापारियों ने महीने के पहले सोमवार को ‘कार फ्री डे’ मनाया और सड़कों से गुजर रहे वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर माह के दो सोमवारों को अपने वाहन न चलाकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तमाल करने का लोगों से अनुरोध किया। आपको बता दें की (WHO) की रिपोर्ट आने के बाद कानपुर के सामाजिक संगठनों और व्यापारियों ने प्रत्येक माह के दो सोमवारों को वाहन न चलाने की मुहिम चलाई है जिससे कानपुर के प्रदूषण को कुछ कम किया जा सके।
गुलाब भेंट कर मनाया कार फ्री डे
