लखनऊ छह माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम केपी ओली ने जनकपुर से रामनगरी अयोध्या के बीच रिश्तों को प्रगाढ़ बनाते हुए जिस मैत्री बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, शनिवार से उसने रफ्तार पकड़ ली। आलमबाग बस टर्मिनल से शनिवार को इसकी शुरुआत ठीक दोपहर दो बजे हुई। लगभग 28 यात्रियों को लेकर यह बस नेपाल के जनकपुर के लिए रवाना हुई। रास्ते में यात्रियों की संख्या भी बढ ।परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक एचएच गाबा, प्रधान प्रबंधक राजेश वर्मा, आरएम पल्लव बोस, एआरएम अमरनाथ सहाय ने इस जनरथ बस को रवाना किया। यह बस रविवार सुबह छह बजे जनकपुर पहुंचेगी। जनकपुर से दूसरे दिन बस दोपहर 12 बजे छूटेगी।
बस सेवा शुरू- लखनऊ से अयोध्या होकर जनकपुर जाने के लिए
