अनियंत्रित बस ने 5 को रौंदा जिसमे 3 की मौके पर मौत,2 घयाल
लखनऊ:- बर्लिंगटन चौराहे पर गोमती नगर डिपो की 12 नंबर महानगर बस ने 5 लोगों को रौंदा, तीन कि मौके पर मौत 2 गंभीर रूप से घायल अस्पताल भेजा गया
हादसा इतना बड़ा था बस कार पर चढ़ गई और लोग उसमे फस गये फिर क्रेन की सहायता से लोगो को निकाला गया पुलिस बल मौके पर पहुच कर मामला बढ़ते देख हल्का पुलिस बल प्रयोग के मामले को शांत कराया ।