बुलंदशहर के स्याना कोतवाली प्रभारी की बवाल के दौरान गोली लगने से मौत हो गयी देखे विडियो

बुलंदशहर के स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की गोकशी के बवाल के दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गयी। घटना के दौरान बलवाइयों ने चौकी में खड़े वाहनों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव भी किया।

बुलंदशहर की घटना पर एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार का बड़ा बयान। एडीजी ने घटना को दुखद बताया। आनंद कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी। जहां गोवंश के अवशेष मौके से बरामद किये गये थे। जिससे लोगों में काफी आक्रोश था पुलिस लगातार लोगों को समझाने की कोशिश कर रही थी और काफी समझाने के बाद जाम खोल दिया गया था। वही फिर 3 गांव के लगभग 400 लोगों ने अचानक पुलिस पर हमला बोल दिया जिसमें पुलिस चौकी के 15 वाहनों में आग लगाई गई और वही ग्रामीणों ने तमंचे से फायरिंग भी की जिससे इस्पेक्टर सुमित की मौत हो गई। एडीजी कानून-व्यवस्था ने बताया कि प्रथम दृष्टया स्पेक्टर की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आ रहा है। जिसके बाद भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है । एडीजी इंटेलिजेंस मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गये हैं । और 48 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने की बात की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.