डॉक्टर काफिल के भाई को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

गोरखपुर – बीआरडी अस्पताल मामले से चर्चा में आए गोरखपुर के डॉ. कफील अहमद के छोटे भाई कासिफ जमील को रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोरखनाथ मंदिर से कुछ दूर पर गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की, कफील के भाई पर बदमाशों ने कई गोलियां मारी जिसमें उन्हे तीन गोलियां लगी। जिसके बाद काफिल के भाई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि कासिफ किसी निजी काम से बाहर गए हुए थे घर वापस लौटते समय गोरखनाथ मंदिर के करीब पुल क्रॉस करते समय कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने रास्ता रोक कर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी जिसमें डॉ. काफिल के भाई कासिफ जमील गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद वह खुद बाइक चलाते हुए अस्पताल पहुंचे। एसएसपी शलभ माथूर के मुताबिक पुलिस की टीम जांच के लिए घटना स्थल पहुंच चुकी है। अपराधी अभी पकड़ से बाहर हैं लेकिन जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि डॉक्टर कफील खान बीआरडी हॉस्पिटल में बच्चों की मौत के बाद चर्चा में आए थे। इन पर ऑक्सिजन सिलिंडर चोरी करने का आरोप लगा था। बीआरडी हॉस्पिटल केस में जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद कफील खान ने अपने और परिवार पर खतरे की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.