दबंगों से प्रताड़ित दंपति ने लोकभवन के सामने पैट्रोल डालकर की आत्महत्या की कोशिश

बाराबंकी – दबंगों से प्रताड़ित हो रहे दंपति ने राजधानी लखनऊ में लोकभवन के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की जिससे वहां मौजूद प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा हैं ये दंपति बाराबंकी से आए थे जिसमें महिला का पति दृष्टिबाधित है। लोकभवन के सामने जैसे ही दंपति ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर खुद को जलाने के प्रयास किया कि तभी मौके पर पहुंचे मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया।

महिला के मुताबिक वह बाराबंकी स्थित हेकमापुर गांव निवासी है पति का नाम आशाराम और पत्‍‌नी आरती ने है। उन्होंने बताया गांव में रहने वाला दबंग राजा राम पासी है। वह अकसर उन्हें प्रताड़ित करता रहता है, हाल ही में उसने फिर दंपति के साथ मारपीट की। इसकी शिकायत करने वह जब थाने पहुंचे तो वहां पता चला कि उलटे उनके खिलाफ ही मारपीट का मामला दर्ज करा दिया गया है। महिला आरती का आरोप है कि इसके बाद पुलिस वाले उनके ऊपर मुकदमा दर्ज नहीं कराने और समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते दोनों ने आज लोकभवन के सामने खुद को जलाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.