
लखनऊ – राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के जेहता रोड पर सुबह एक मकान में तेज ब्लास्ट हो हो गया जिससे पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया. साथ ही हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल भी हो गये, घटना के बाद सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने राहत और बचाव का शुरू कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि जिस मकान में धमाका हुआ वह संजय लोधी नाम के युवक का है जिसने अपना मकान किराए पर फरीदपुर निवासी नसीर को दे रखा था, जिसमें अवैध रूप से पटाखा बनाया जाता था जिसके चलते आज मकान में विस्फ़ोट हो गया जिसमें पूरा मकान ढह गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।