‘यदि बीजेपी अति पिछड़ों को 27% आरक्षण लागू कर दे तो NDA का हिस्सा रहेंगे वरना…’-राजभर

बलिया– बीजेपी की सहयोगी पार्टी भासपा के मुखिया और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ने बीजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा की मध्य प्रदेश में हारने की बड़ी वजह पांच लाख से ज्यादा लोगों का नोटा बटन दबाना था। 

जनता एससीएसटी एक्ट को लेकर सरकार से नाराज थी। ऐसे में जब पूछा गया की आप भी तो सरकार से नाराज है तो 2019 में नोटा बटन दबाएंगे। इस पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा की बीजेपी वाले चाहेंगे तो हम नोटा दबाने वाले नहीं नेटुआ दबाने वाले हैं।

राजनीति में वादे और इरादे कब बदल जाते है पता ही नहीं चलता। तीन राज्यों में बीजेपी की हार  का विश्लेषण करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा की मध्यप्रदेश में पांचलाख से ज्यादा लोगों ने नोटा बटन दबाया। जिसके पीछे वजह एससीएसटी क़ानून और योगी आदित्यनाथ का हुनमान जी को दलित बताना था।

वही सरकार पर वादों से मुकरने का आरोप लगाते हुए कहा की 2017 के चुनाव में गठबंधन में तय हुआ था की 27 प्रतिशत आरंक्षण देने का वादा किया गया था पर लगता है सरकार ने अतिपिछड़ा सामाजिक कमेटी के रिपोर्ट को रद्दी के टोकरी में रखने की तैयारी है। ऐसे में भासपा यूपी के सभी जिलों में कार्मिक आसन करेगी और जरुरत पडी तो वो खुद भी शामिल होंगे। ओमप्रकाश राजभर ने कहा की अगर बीजेपी 2019 में  27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दे तो वो एनडीए का हिस्सा रहेंगे वरना उन्हें सोचने पर मजबूर होना पडेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.